रुडकी, जुलाई 8 -- सावन मास प्रारंभ होने से पूर्व विभिन्न समाज के लोगों ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो ऐसी प्रार्थना भगवान शिव से की गई है। सिविल लाइंस स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की। व्यापारी एवं कार्यक्रम संयोजक प्रेम लाल सोनकर ने कहा कि सावन मास प्रारंभ होने वाला है और लाखों की संख्या में कांवड़िए रुड़की शहर से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शहरवासी की जिम्मेदारी है कि उनकी सुविधाओं का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि भगवान शिव से प्रार्थना की गई है कि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो। कार्यक्रम में बबली, इशांत सोनकर, कपिल सोनकर, राजेश दिल्ली, पिंकी, तानिया, ख...