लखनऊ, जुलाई 14 -- -महिला कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के हों पुख्ता इंतजाम -भोजन की पवित्रता और शुद्धता के लिए एफएसडीए को विशेष निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, सजगता व संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि इस यात्रा में विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने खुफिया तंत्र को पूरी सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ या अराजकता की कोशिश को समय रहते रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह पवित्र यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए शासन-प्रशास...