संभल, जुलाई 9 -- श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो गया है। श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध हो। इसके लिए विभाग ने विशेष कार्ययोजना तैयार की है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप से जुड़े साइनेज सभी खाद्य प्रतिष्ठानों पर लगाए जा रहे हैं। ताकि उपभोक्ता गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त कर सकें। यात्रा मार्गों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और उचित मूल्य पर उपलब्धता की नियमित जांच की जाएगी। बिना लाइसेंस या पंजीकरण वाले खाद्य प्रतिष्ठानों को पूरी तरह बंद कराया जाएगा। एनजीओ व सामाजिक संगठनों द्वारा संचालित पंडालों में वितरित भोजन की गुणवत्ता की सतत निगरानी की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर नम...