हापुड़, जुलाई 8 -- हापुड़ संवाददाता। मेरठ रेंज के डीआईजी ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर रेंज के विभिन्न जनपदों में लगे संचार उपकरण के संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि कांवड़ियों से संबंधित छोटी से छोटी सूचना अधिकारियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से दी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद में कांवड़ मार्ग पर 22 चार पहिया वाहन और 59 दो पहिया वाहनों पर पुलिस कर्मी लगातार गश्त पर रहेंगे। डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक घंटे पर कांवड यात्रा की कुशलता रेंज कन्ट्रोल को नोट कराई जाए। कांवडियो से संबंधित किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देते हुए रेंज कन्ट्रोल को दी जाए। विभिन्न थाना चौकियों पर पूर्व से अधिष्ठापित आरट...