बिजनौर, जुलाई 14 -- श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक भावनाओं के सम्मान और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील के साथ पीपुल्स फॉर एनिमल के जिला प्रभारी वीरेंद्र राजपूत ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कांवड़ यात्रा चांदपुर में बिजनौर मार्ग स्थित गोकुलनगर, मिल मार्ग, हल्दौर चौराहा पर संचालित मीट, मछली, मुर्गा और बकरा कटरा की दुकानों एवं होटलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। राजपूत ने आरोप लगाया कि कुछ होटल गुपचुप तरीके से मीट की बिक्री कर रहे हैं, जो श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर सकता है। उन्होने कहा है की शासनादेश का खुलेआम उल्लंघन करके भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे हैं। प्रशासन का कोई भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...