बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के चलते रविवार रात से जिला पुलिस का रूट डायवर्जन शुरू हो गया है। जिला पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं वाहन चालकों को जाम की समस्या से बचाने के लिए हल्के एवं भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। रूट डायवर्जन 13 जुलाई की मध्य रात्रि से शुरू होकर 23 जुलाई की रात 10 बजे तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के चलते जिला बुलंदशहर एवं आसपास के स्थानों से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार-गोमुख से पवित्र गंगाजल लेकर लौटते हैं और अपने क्षेत्र के शिवालयों में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जिला पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। रूट डायवर्जन प्लान शुरू होने के बाद अब भूड चौर...