लखनऊ, जुलाई 9 -- कांवड़ियों के लिए 829 चिकित्सा शिविर बने, 395 ड्रोन से होगी निगरानी डीजीपी ने दिए कई निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता डीजीपी राजीव कृष्ण ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त और यातायात व्यवस्था सही रखने के लिए बुधवार को कई निर्देश दिए। इस यात्रा के लिए यूपी में 29000 सीसी कैमरे, 1222 पुलिस सहायता केन्द्र बनाए गए है। साथ ही यात्रा पर निगरानी रखने के लिए 395 ड्रोन भी रहेंगे। कावंड़ियों के लिए 829 स्वास्थ्य शिविर बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन कराया गया है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस यात्रा की सुरक्षा के लिए 587 राजपत्रित अधिकारी, 2040 निरीक्षक, 13520 दरोगा, 39965 मुख्य आरक्षी /आरक्षी, 1486 महिला एसआई, 8541 महिला आरक्षी, 50 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल व पीएसी के अलावा 1424 होमगार्ड्...