सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक देवेंद्र चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2047 तक देश प्रदेश को विकसित राष्ट्र के विज़न में शामिल करने का जो संकल्प लिया है वह ऐतिहासिक है। यह प्रत्येक वर्ग के विकास को संकल्पबद्ध है। कांवड़ यात्रा को आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम बताते हुए उन्होंने पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। कांवड़ यात्रा में सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अफसरों-कर्मियों के सम्मान के लिए जीपीओ रोड स्थित एक सभागार में आयोजित समारोह का पूर्व डीजीपी देवेंद्र चौहान, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, नगर विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा आदि ने शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक मुकेश चौधरी, चेयरमैन जावेद साबरी, भाजपा नेता अभय राणा, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व विधा...