शामली, जुलाई 10 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी-हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इस अवसर पर आपसी समन्वय स्थापित कर बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया गया। बुधवार को हरियाणा के समालखा सीओ नरेंद्र कादियान के कार्यालय में यूपी और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान रूट डायवर्जन तथा यमुना नदी में शिवभक्तों के स्नान के दौरान दोनों प्रदेशों के गोताखोरों एवं पुलिसकर्मियों की तैनाती की रणनीति बनाई गई। इस दौरान सीओ कैराना श्याम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...