देहरादून, जुलाई 14 -- एमडी यूपीसीएल के निर्देश, बिना अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे कार्यक्षेत्र नाईट पेट्रोलिंग, ऑनसाइट निरीक्षण समेत फॉल्ट के तत्काल समाधान के निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। कांवड़ मेला क्षेत्र में यूपीसीएल के इंजीनियरों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने साफ किया कि बिना अनुमति कोई भी इंजीनियर अपना कार्यक्षेत्र को नहीं छोड़ सकेंगे। नाईट पेट्रोलिंग, ऑनसाइट निरीक्षण समेत समय पर फॉल्ट का समाधान सुनिश्चित कराना होगा। एमडी यूपीसीएल ने कहा कि कांवड मेले को देखते हुए हरिद्वार, रूडकी के तहत कांवड यात्रा मार्गों पर बिजली की आपूर्ति की निरन्तरता बनाए रखी जाए। किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना को रोकने को यात्रा मार्गो पर 24 घंटे एसडीओ, जेई और लाईन स्टाफ को तैनात किया गया है। सभी इंज...