मेरठ, जुलाई 13 -- कावंड़ मार्गों पर कांवड़ियों की आमद के साथ ही जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब की सात दुकानों को शिफ्ट करा दिया। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिलेभर में कांवड़ मार्गों पर स्थित 119 शराब की दुकानों को पर्दे लगा दिए गये हैं। शिवरात्रि पर्व एवं कांवड़ यात्रा संपन्न होने तक कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाली शराब की दुकानों पर पर्दे से ही संचालित होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...