मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में खाद्य पदार्थों के कांवड़ियों से ज्यादा रेट न वसूले जाएं, इसके लिए प्रशासन ने रेट लस्टि नर्धिारित की है। जिला प्रशासन ने जरूरी खाद्य पदार्थों के दाम नर्धिारित किए हैं। यह रेट लस्टि कांवड़ मार्ग व अन्य सभी जगह चस्पा की जाएगी। यह सूची कांवड़ यात्रा से पहले हलवाई, होटल, चाय की दुकान सहित जगह-जगह चस्पा किया जानी थी, लेकिन इस बार थोड़ी देरी से जारी हुई है, जो अभी सभी प्रतष्ठिानों पर चस्पा भी नहीं की गई है। मुजफ्फरनगर में करीब एक सप्ताह पहले से सड़कों पर कांवड़ियों का आगमन हो गया था। हरद्विार से गंगाजल लेकर जनपद में पुरकाजी, छपार होते हुए शिवभक्त कांवडिये शिव चौक से होते हुए पूरा महादेव की और प्रस्थान करते है। कांवड़ियों को जनपद में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इसके लिए जिला ...