रुडकी, जुलाई 9 -- कांवड़ पटरी मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार से छह कांवड़ चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इनमें 90 चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। यह शिविर कलियर, नगर निगम, नसीरपुर पुल, नगला इमरती, मंगलौर और आसफनगर में लगेंगे। रुड़की सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि कलियर और नगर निगम के चिकित्सा शिविर के नोडल अधिकारी विजय यादव को बनाया गया है। जबकि आसफनगर, नसीरपुर पुल, नगला इमरती और मंगलौर के शिविर के नोडल अधिकारी आशीष शर्मा हैं। प्रत्येक शिविर में दो चिकित्सक, दो फार्मेसिस्ट, चालक आदि 24 घंटे तैनात रहेंगे। चिकित्सक समेत 90 स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे। इसके अलावा एक-एक एंबुलेंस प्रत्येक शिविर में रहेगी। सभी जरूरी दवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...