आगरा, जुलाई 15 -- शासन ने कांवड़ियों के रास्ते पर शराब की दुकानों को काली तिरपाल से ढकने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद सोमवार को जिले में आबकारी विभाग कमियों ने मथुरा-बरेली हाइवे पर सोरों के लहरा से लेकर नदरई सीमा तक शराब की दुकानें तिरपाल से ढकवा दीं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि, कांवड़ मार्ग पर शराब की दुकानों को काली तिरपाल से ढकने का निर्णय शासन द्वारा श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है। लहरा गंगा घाट से कासगंज के गांव नदरई तक 15 दुकानों को काली तिरपाल से ढका गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए किया गया है। आबकारी विभाग ने इसके लिए सभी विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को काली तिरपाल से ढकवा दिया है। दुकानों को ढककर दुकानदार...