बदायूं, जुलाई 13 -- उझानी, संवाददाता। रविवार देर शाम बरेली-मथुरा हाईवे पर कांवड़ियों की तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में दंपत्ति समेत उनकी चार माह की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया गया। घटना इलाके के गांव अहिरवारा के रहने वाले 30 वर्षीय मनोज कुमार, उनकी पत्नी तीजा देवी और चार माह की बेटी के साथ हुई। परिवार दहेमू गांव में रिश्तेदार के यहां से बाइक से अपने घर लौट रहा था। पीरनगर गांव के पास कछला की ओर से आ रही कांवड़ियों की तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से तीनों को मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर कर ...