जयपुर, जुलाई 23 -- राजस्थान में बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है। कांवड़ियों से भरा एक ट्रक बिजली के लटकते तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। राजस्थान के अलवर जिले के एक गांव में बुधवार को कांवड़ियों से भरा एक ट्रक बिजली के लटकते तार की चपेट में आ गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों और स्थानीय लोगों का एक समूह डीजे ट्रक में सवार होकर बीचगांवा गांव की परिक्रमा कर रहा था। तभी ट्रक बिजली के तार की चपेट में आ गया। परिक्रमा के बाद कांवड़ियों को एक मंदिर में जाना था। अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 30 लोग घ...