कानपुर, सितम्बर 3 -- फोटो 3एकेबी 14 परिचय-पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद लोडर चालक के गमगीन परिजन। कानपुर देहात, संवाददाता। डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी गांव के पास औरैया-कानपुर हाई-वे पर बुधवार सुबह जालौन जिले के लोडर चालक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। वह कानपुर से लोडर में अंडे लादकर जयपुर के लिए रवाना हुआ था। सूचना पर आए परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने हाई-वे पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से हादसा होने की संभावना जता शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्राम गढेरना थाना रेढर जिला जालौन का निवासी चालीस वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रमेश चंद्र लोडर चालक था। मंगलवार रात में वह कानपुर से अंडे लदकर जयपुर के लिए निकला था। औरैया- कानपुर हाई-वे पर कांधी के पास रमपुरा मोड़ के सामने वह लोडर खड़ा कर हाई-वे से निकलते समय किसी वाहन ...