शामली, जनवरी 9 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) डे के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंचीं और अपनी जांच कराई। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने महिलाओं की सामान्य जांच के साथ रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, शुगर सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए। उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान कर उन्हें विशेष परामर्श और उपचार प्रदान किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं को पोषण, दवाइयों का नियमित सेवन और प्रसव पूर्व सावधानियों की भी जानकारी दी गई। अस्पताल की स्वास्थ्यकर्मी गीता ने बताया कि एचआरपी डे का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था में संभावित जोखिमों की समय पर पहचान कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है, ताकि हर गर्भावस्था सुरक्षित और स्वस्थ रहे। यह प्रयास म...