शामली, जनवरी 27 -- नगर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। नगर पालिका परिषद के प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम और अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा सिंह ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न वार्डों के सभासद बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता, अखंडता तथा प्रगति के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल रहा, जहां उपस्थितजन ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। द गोल्ड पब्लिक स्कूल, संत गोरखनाथ चिल्ड्रन एकेडमी ...