शामली, जनवरी 19 -- कस्बे में बीते रविवार को मयूर तिराहे के निकट एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बीते रविवार को पानीपत से कांधला सोलर प्लांट में नौकरी के लिए जा रहे विपिन की बाइक मयूर तिराहे के पास सामने से आ रही मोहम्मद उस्मान की बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गईं, जिससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत दोनों घायलों को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विपिन की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि मोहम्मद उस्मान को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।घटना के बारे में विपिन ने बताया कि वह पानीपत से बाइक से कां...