शामली, अगस्त 25 -- कस्बे में हुई झमाझम बारिश से लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली, लेकिन यह बारिश कई मोहल्लों में परेशानी का कारण भी बन गई। जिसे लेकर आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार की शाम से लेकर रविवार की सुबह तक झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी, सड़को पर हुए जलभराव ने मुसीबत बड़ा दी है। कस्बे के मौहल्ला खेल, गुजरान, रेलवे रोड, माता शीतला मंदिर और स्टेट बैंक के आसपास के क्षेत्रों में भारी जलभराव देखने को मिला, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया, जिससे दुकानदारों और राहगीरों को खासी परेशानी हुई। माता शीतला मंदिर के पास जमा पानी श्रद्धालुओं के लिए समस्या बना रहा, वहीं रेलवे रोड पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थानीय ...