शामली, जनवरी 22 -- गर पालिका परिषद ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर विशेष सफाई अभियान चलाया। गुरुवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर विशेष सफाई टीम का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है, जिसका उद्देश्य नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना है। आनंद सिनेप्लेक्स के सामने स्थित नाले की सफाई का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। दिल्ली-सहारनपुर बस स्टैंड तथा बुढ़ाना रोड के नालों की सफाई का महत्वपूर्ण कार्य किया गया। इन कार्यों में टीम के सदस्यों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया।सफाई अभियान के दौरान विशेष रूप से शैशिल मलिक स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक, अमरेश कुमार स्वच्छता लिपिक, गुलजार, आशु सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे और सफाई कार्यों का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्त...