चम्पावत, दिसम्बर 19 -- चम्पावत। तल्लापाल बिलौन की कांडाडोला ग्राम पंचायत खनन कार्य से शुल्क वसूलेगी। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया गया। ग्राम पंचायत में आने वाले खनन क्षेत्र में मशीनों, वाहनों और स्टोन क्रशरों से शुल्क वसूला जाएगा। शुक्रवार को प्रधान स्वरूप सिंह की अध्यक्षता और ग्राम पंचायत अधिकारी हरेंद्र मेहरा के संचालन में बैठक हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत में होने वाले खनन से शुल्क वसूलने का प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावा अमोड़ी बाजार क्षेत्र में पंचायत की भूमि में बनी दुकानों से भी स्वच्छता को लेकर कर वसूला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...