मुरादाबाद, जनवरी 22 -- थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कुंडल लूट लिए और मारपीट कर घायल कर दिया। महिला के कान में 10 टांके आए हैं। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस और थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, परंतु बदमाशों का कहीं पता नहीं चला है। थाना कांठ के ग्राम बेगमपुर निवासी बुंदू खा अपने परिवार के साथ कांठ करणपुर मार्ग पर रामगंगा नदी के पास में मकान बना कर रह रहे हैं, गुरुवार को उनकी पत्नी समीना 50 वर्ष घर पर थी तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनके घर पर पहुंचे और महिला से बातें करने लगे, इधर-उधर की बात पूछने लगे, जब महिला ने कहा कि अपने घर जाओ तो उन्होंने महिला को पकड़ लिया और नीचे गिराकर उनके सोने के कुंडल लूट लिए और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया और लूट कर बाइक लेकर फरार हो गए जब राहगीर...