मुरादाबाद, जनवरी 21 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विधानसभा क्षेत्र स्तरीय मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एस आई आर अभियान के दौरान घरों पर नहीं मिलने वाले 22428 मतदाताओं को उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नोटिस जारी कराये गये थे, एसडीएम ने इस संबंध में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र के 455 बूथ के बीएलओ को नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस रिसीव कराकर उन्हें प्रक्रिया समझाने को कहा था। नोटिस प्राप्त होने पर बुधवार को नो मैपिंग वाले मतदाता बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे, यहां उन्होंने अपने मतदाता होने के साक्ष्य के रूप में प्रमाण पत्र पंक्तिबद्ध होकर नायब तहसीलदार और तहसीलदार राजकुमार और संबंधित कार्यालय में जमा कराए हैं। एसडीएम संत दास पंवार ने पाकबड़ा आदि क्षेत्र में भ्रमण कर सभी बीएलओ को साक्ष्य लेकर जमा करने और मतदाताओं क...