मिर्जापुर, जनवरी 16 -- कछवां। आदर्श नगर पंचायत कछवां के श्री गांधी स्टेडियम में स्वर्गीय शिवनाथ सिंह स्मृति आल इंडिया टी-20 चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन शुक्रवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मुख्य अतिथि कछवां व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किए। चैलेंज कप का पहला मैच दिल्ली व रांची के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 18 ओवर में 163 रन बनाकर आल आउट हो गई। वहीं जवाब में मैदान पर उतरी रांची की टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा मैच हैदराबाद व मथुरा के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया। मथुरा की टीम 13 ओवर में 135 रन पर आल आउट हो गई। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 15 ओवर में 125 रन बनाकर आल आउट हो गई। मथुरा की टीम न...