मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- बंदरा। बंदरा चौक पर गुरुवार शाम पीयर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पीयर थानेदार रजनीकांत ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवक गायघाट थाने के लोह बंदरा निवासी विनोद सहनी का पुत्र गुड्डू कुमार है। जब्त बाइक दो साल पहले कांटी थाना इलाके से चोरी हुई थी, जिसकी कांटी थाना में एफआईआर दर्ज है। आरोपित को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...