मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांटी-मड़वन रोड में पानापुर करियात थाना क्षेत्र अंतर्गत सोती भेड़ियाही गांव के पास मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य युवक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृत युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी सतीश कुमार (28) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष साहुल कुमार ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सतीश अपने गांव के ही दो युवक अजय उर्फ मुकेश व मुनिलाल मांझी के रूप के साथ कांटी की ओर से पानापुर की तरफ जा रहा था। सोती भेड़ियाही गांव के पास बाइक की जेसीबी के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना विभत्स था कि सतीश के शव के दो टुकड़े हो गए। हादसे क...