मुजफ्फरपुर, जून 18 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। नप की सामान्य परिषद की बुधवार को सभापति दिलीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नगर परिषद के चौक-चौराहों पर 30 हाईमास्ट लाइट व 2500 स्ट्रीट लाइट लगाने, शहरी आवास योजना के तहत 1000 से अधिक लोगों को आवास योजना का लाभ देने, अगले तीन माह में सभी घरों तक नल जल की व्यवस्था का प्रस्ताव लिया गया। सभापति ने कहा कि आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत 68 योजनाओं व नाली गली योजना के तहत 108 योजनाओं का चयन किया गया है। सभी वार्डों में आई लव यू कांटी सेल्फी प्वाइंट बनेंगे। उपसभापति अजय गुप्ता ने बताया कि बैठक से अनुपस्थित 14 विभागों के पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया व कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। सभापति ने कुशी बुद्ध पोखर के समीप बने वेलनेस सेंटर के न...