मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- कांटी। कांटी थाना परिसर में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने लोगों की समस्याओं को सुना और पुलिसकर्मियों को विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने लोगों से पुलिस के कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य व असमाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। पुलिसकर्मियों को आम लोगों व थाना में शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ितों के साथ के सम्मानजनक व्यवहार करने का निर्देश दिया। जनसंवाद में पश्चिमी डीएसपी (01) सुचित्रा कुमारी, थानाध्यक्ष रविकांत पाठक भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...