मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय। पहले चरण के मतदान में अब गिनती के दिन रह गए हैं। चुनाव प्रचार का शोर जोर पकड़ चुका है। पार्टियों के स्टार प्रचारक ताबड़-तोड़ विधानसभा क्षेत्रों में उड़नखटोले से उतरने लगे हैं। पूरी तरह माहौल बन चुका है। किसके सिर सजेगा ताज? इस सवाल से अब धुंध छंटने लगी है। लोग अब खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। जनाकांक्षाओं की पड़ताल करती जमीनी रिपोर्ट के जरिये आज हम आपको कांटी की जनता के मिजाज से रूबरू करा रहे हैं। एनएच 27 से कांटी की तरफ मुड़ने पर कुछ आगे एक पुल बनता दिखता है। निर्माण कार्य में जुटा मजदूर कातिक पसीने से तरबतर चुनावी शोर से बेखबर दिखा। चुनाव के बारे में पूछने पर गमछे से पसीना पोछते हुए बोला-'दिहाड़ी मजदूर को चुनाव से क्या मतलब। हमारे लिए तो जइसन रब दिन, ओइसन सब दिन। कोनो जीत जाय, केकरो सरकार बन ज...