फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- फिरोजाबाद। संगीत की स्वर लहरियां। स्टार्टर के साथ जूस। फिर डिनर के साथ नए साल का सेलीब्रेशन। कुछ साल पहले तक यह संस्कृति सिर्फ मेट्रो सिटी एवं महानगरों की मानी जाती थी। फिरोजाबाद से भी इस तरह का न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए युवा आगरा एवं दिल्ली तक जाते थे, लेकिन अब यह कल्चर फिरोजाबाद में भी एंट्री कर रहा है। इस न्यू ईयर के लिए फिरोजाबाद के कुछ रेस्टोरेंट ने इस तरह की बुकिंग भी काफी वक्त पहले से शुरू कर दी है एवं एंट्री फीस में ही स्टार्टर एवं डिनर भी शामिल किया है। न्यू ईयर सेलीब्रेशन को लेकर युवा उत्साहित हैं तो इनकी भी इच्छा होती थी आगरा एवं दिल्ली जैसे शहरों के रेस्टोरेंट में जाकर न्यू ईयर का आनंद उठाएं। जहां पर संगीत की तेज धुन के साथ में अपने साथी के साथ में वक्त बिताया जाए तो यहां पर होने वाले कार्यक्रम का लुत...