अमरोहा, सितम्बर 17 -- हसनपुर। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सुमाठेर निवासी जयविंद्र पुत्र राजेंद्र का कहना है कि बुधवार सुबह वह गांव के नजदीक स्थित अपने खेत पर गया था। खेत के बराबर में बने मकान में रहने वाली महिला खेत में कूड़ा फेंक रही थी। उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोप के मुताबिक उसने कांच की बोतल फोड़ने के बाद जयविंद्र की बांह में मार दी। जयविंद्र लहूलुहान हो गया। घायल हालत में वह थाने पहुंचा और आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए नगर सीएचसी भेज दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...