देवरिया, अक्टूबर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के पीपरपाती स्थित कांची नाले में शुक्रवार की दोपहर एक युवक फिसलकर गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक नाले में तलाश करने के बाद उसका शव बरामद हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मौत की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। शहर के पीपरपाती वार्ड में रह रहा संदीप(23) पुत्र रंजन शुक्रवार को पीपरपाती स्थित कांची नाले के समीप कूड़ा फेंकने गया था। जहां अचानक संदीप का पैर फिसल गया और वे नाले में गिर गया। नाले में संदीप को डूबता हुआ देखकर आस- पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। जिससे लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। जब तक लोग संदीप को बचाने की सोचते तब वे गहरे पानी में डूब गया। लोगों ने इसकी सूचना प...