मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा देश की आज़ादी से लेकर आज तक जनहित, सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा पर आधारित रही है। कांग्रेस ने हर दौर में महंगाई, बेरोज़गारी, सामाजिक असमानता और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी देश को सही दिशा दिखाते हैं। कार्यक्रम में चौधरी दाऊद ख़ान, शाकिर नेता जी, नासिर सलमानी, ब्लॉक अध्यक्ष मुनीफ़ तुर्की, मुख़्तार अंसारी, मोहम्मद फारुख, शाहरुख, मोहम्मद इमरान, डॉ. अनवर हुसैन, सगीर अहमद सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...