रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के होटल ला मटेरियल के सभागार में गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम के प्रभारी संजय साहू ने की। बैठक में 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक सह जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी मंडल व वार्ड अध्यक्षों को पार्टी का झंडा सौंपा गया। प्रभारी संजय साहू ने निर्देश दिया कि स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक वार्ड में पार्टी का झंडा तोलन किया जाए, जिसमें वार्ड के वरिष्ठ नेता, वार्ड कमेटी के सदस्य और आम नागरिक भाग लें। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस को सभी वार्डों में उत्सव के रूप में मनाया जाए और कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा हो। देश ...