बांका, अगस्त 29 -- बांका, निज संवाददाता। बांका में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगर्मी तेज होने के बाद बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के सचिव सह सदस्य पुर्व विधायक कुणाल चौधरी और ऑल इंडिया कांग्रेस के बांका जिला संयोजक राहुल पांडे ने बांका पहुंचकर कांग्रेसियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें संबोधित किया और बिना किसी पक्षपात के सबके विचारों से अवगत होकर स्क्रीनिंग रिपोर्ट आलाकमान को सौंपने की बात कही।इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट के दावेदारों से ऑनलाइन आवेदन जमा लिया गया था, इसलिए संभावित प्रत्याशियों की लंबी लिस्ट बन गई है, जिले के अमरपुर विधानसभा में पार्टी 2020 में चुनाव लड़ चुकी है, इसलिए इस बार भी कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी यह तय माना जा रहा है, लेकिन उम्मीदवार के नाम पर संशय बरकरार है, जिसको लेक...