पटना, अक्टूबर 25 -- बिहार चुनाव 2025 का घमासान जारी है। इस बीच महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया है। जिसके बाद से एनडीए के तमाम घटक दलों ने सवाल उठाए। और पूछा कि मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। साथ ही महागठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस का भी कोई उपमुख्यमंत्री होगा। ये भी सवाल सियासी गलियारों में तैर रहे हैं। जिस पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने बड़ा बयान दिया है। एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होने कहा कि महागठबंधन में और भी डिप्टी सीएम होंगे। एक कांग्रेस से भी बनेगा। साथ ही एक मुस्लिम भी डिप्टी सीएम होगा। अल्लावारु ने बताया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो कांग्रेस का भी डिप्टी सीएम होगा। कौन होगा, कहां से होगा ये चुनाव की बाद घोषणा की जाएगी। उ...