चंदौली, जुलाई 13 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड के एकौना गांव निवासी शमसाद अंसारी को जिला कांग्रेस सेवा दल का शहाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह है। शमसाद अंसारी लंबे समय से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं और जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते आ रहे हैं। समाजसेवा में उनकी सक्रियता और मिलनसार स्वभाव के कारण वे क्षेत्र में खासे लोकप्रिय हैं। कांग्रेस सेवा दल ने उनके अनुभव और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष शमसाद अंसारी ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सेवा दल का उद्देश्य समाज की निस्वा...