बलिया, दिसम्बर 25 -- नवानगर (बलिया)। कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष तथा कस्बा के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी 28 वर्ष ज्ञानदीप मिश्र उर्फ नन्हे मिश्र का निधन हो गया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया। मृतक के बड़े भाई कन्हैया मिश्र के अनुसार ज्ञानदीप बुधवार की देर शाम खेत में पानी चलाने के लिए गए थे। गुरुवार सुबह तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजते हुए खेत पहुंचे। वहां वह खेत की मेढ़ के पास गिरे हुए मिले। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ज्ञानदीप के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। गुरुवार को उन्हें अपनी मां सत्यभामा मिश्र को लखनऊ से घर लाना था, इसी कारण उन्होंने बुधवार...