नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत गिरफ्तार लद्दाख के समाजसेवी सोनम वांगचुक के लिए अच्छी खबर है। संसद की एक स्थायी समिति ने वांगचुक द्वारा स्थापित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स (HIAL) के कामकाज की सराहना करते हुए इसे यूजीसी से मान्यता देने की सिफारिश की है। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि लद्दाख के शिक्षाविद एवं कार्यकर्ता सोनम वांगचुक द्वारा स्थापित एचआईएएल 'अनुकरणीय' कार्य कर रहा है और इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता दी जानी चाहिए। इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में समिति ने यूजीसी द्वारा एचआईएएल की लंबित मान्यता पर चिंता व्यक्त की। समिति ने यह भी सिफारिश की कि शिक्षा मंत्रालय एचआईएएल मॉडल का गहन अध्ययन करे और...