जमशेदपुर, जुलाई 7 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई।संगठन सृजन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने प्रखण्ड और मण्डल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन जमीनी स्तर पर संगठन सृजन का अभियान राष्ट्रव्यापी रुप से चला रहा है। जिला में प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष का चयन प्रक्रिया प्रखण्ड पर्यवेक्षकों के प्रयास से सम्पन्न हुआ है। सभी प्रखण्ड अध्यक्ष गण कांग्रेस पार्टी के डिजिटल ऐप से जुड़ चुके हैं। अब जल्द ही सभी मण्डल अध्यक्षगण क्युआर कोड से स्कैन कर झारखण्ड ऐप से जुड़ जाएं। अब मण्डल अध्यक्षों को जिनके क्षेत्र में पंचायत है, ...