हरिद्वार, जुलाई 13 -- ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने शनिवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मियों को अपना समर्थन दिया। विधायक सहित कांग्रेस के कई नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी मेरी मातृभूमि हैं। मैंने व मेरे जैसे बहुत से छात्रों ने गुरुकुल कांगड़ी विवि में शिक्षा प्राप्त कर सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की है। विश्वविद्यालय को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से पूर्व की भांति अनुदान मिलते रहना चाहिए। लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए विवि को हानि पहुंचाना चाहते हैं। जिसका वह विरोध करते हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल भास्कर ने कहा कि गुरुकुल की भूमि को खुर्दबुर्द करने वाले लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेसजन कर्मचारियों की...