चाईबासा, अगस्त 24 -- चाईबासा, संवाददाता। कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए निचले स्तर तक कमेटी गठन की कवायद शुरू कर दी है। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पार्टी ने नगर निकायों में कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस कड़ी में रविवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो.सलीम की अध्यक्षता में वार्ड अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया को लेकर चयन समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने पार्टी पदाधिकारियों व वरीय कांग्रेसियों से रायशुमारी बैठक हुई। मौजूदा समय में नगर निकाय क्षेत्रों में संगठन सृजन के तहत नगर, वार्ड क्षेत्रों में कमेटी गठन, मतदान केन्द्रवार बीएलए की नियुक्ति आदि कई महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित किया जाने को लेकर बैठक को संबोधित करते हुए प. सिंहभूम जिला के पर्यवेक्षक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा ...