समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शहर के पटेल मैदान में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, एमएलसी डॉ. तरुण कुमार, सांसद शांभवी चौधरी, वीणा देवी, पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा समेत एनडीए के सभी घटक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान झमाझम बारिश के बावजूद सम्मेलन स्थल पर कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल और तेजस्वी एसआईआर के मुद्दे को हउआ बनाकर अल्पसंख्यक समाज को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। अल्पसंख्यक कांग्रेस और आरजेडी के सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं। य...