भोपाल, जून 3 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि कांग्रेस में तीन तरह के घोड़े हैं- रेस का घोड़ा, बारात का घोड़ा और तीसरा लंगड़ा घोड़ा। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि हमको इन्हें अलग करना ही होगा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के काम पर बोलते हुए कहा कि हम लोग इसकी मदद से तय करेंगे कि किस घोड़े के साथ क्या करेंगे।हमारी सेना लड़ने-मरने को तैयार, लेकिन... राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये हमारी सेना है। ये लड़ने के लिए तैयार है। ये मरने के लिए तैयार है, लेकिन बीच में कुछ लोग उल्टे-सीधे बयान दे देते हैं। आगे राहुल गांधी ने बताया कि कौन लोग है...