नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी में अनबन को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाया है। तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद ने कहा है कि उनकी तरफ से चीजें एकदम ठीक हैं। दरअसल, दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई वोट चोरी के मुद्दे पर रैली में वह शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया था। हालांकि, बीते कुछ समय में थरूर कांग्रेस की कुछ बैठकों से भी गायब रहे। रैली में शामिल नहीं होने को लेकर जब थरूर से सवाल किया गया, तो उन्होंने एएनआई को बताया, '...बिल्कुल अटेंड करता, क्यों अटेंग नहीं करेंगे। कल तो मैं विदेश में था। यह तो 6 महीने पहले का वादा था।' जब सवाल किया गया कि पार्टी में सब कुछ ठीक है? उन्होंने कहा, 'बिल्कुल ठीक है। मुझे कहने की क्या जरूरत है। मेरी तरफ से सब कुछ ठीक है।'उनके और राहुल के बीच विरोधाभास वाले पोस्ट...