बुलंदशहर, जनवरी 22 -- खुर्जा, संवाददाता। भाजपा छोड़ कांग्रेस मे शामिल हुए प्रोफेसर अजय छौकर का जिला मथुरा के कार्डिनेटर राकेश भाटी एवं जिला गौतमबुद्धनगर के कॉर्डिंनेटर आलोक गौड़ की मौजूदगी मे नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र महावर के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओ उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें बुके भेंट की गईं। साथ ही प्रोफेसर अजय छौकर शामिल होने पर पार्टी के मज़बूत होने की आशा जताई। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले प्रोफेसर अजय छौंकर तीन दिन पूर्व अपने कई समर्थको के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस मे शामिल हो गये थे। उन्होंने भाजपा विभिन्न आरोप लगाए थे। इस दौरान कांग्रेस को गरीब मजदूर की वास्तविक पार्टी बताया था। गुरुवार को मथुरा के कार्डिनेटर राकेश भाटी एवं जिला गौतमबुद्धनगर के कॉर्डिंनेटर आलोक गौड़ की मौजूदगी मे कांग्रेस नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मह...