नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है। इसमें एक प्रियंका गांधी वाड्रा का गुट है और दूसरा उनके भाई राहुल गांधी का है। इसमें आगे कहा गया है कि मुख्य विपक्षी दल के भीतर राहुल गांधी की जगह किसी और को लाने की मांग तेजी से बढ़ रही है। भाजपा के इस दावे पर अभी कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। भाजपा ने हाल ही में आरोप लगाया था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल विदेशी सरजमीं पर भारत के खिलाफ बोलते हैं। राहुल देश को बदनाम करते हैं क्योंकि वह इस तथ्य से घबराए हुए हैं कि उनकी पार्टी के सहयोगी और यहां तक ​​कि परिवार के सदस्य भी उन पर अविश्वास दिखा रहे हैं। क्या बोले भाजपा प्रवक्ताभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 'पीटीआई-वीडियो' से कहा कि कांग्रेस दो हिस्सों में बंट गई है। पह...