पटना, अक्टूबर 15 -- बिहार में चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर रार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में 65 सीटें चाहती है लेकिन राष्ट्रीय जनता दल उसे सिर्फ 55 सीटें देने के लिए ही राजी है। इधऱ पार्टी सूत्रों के अनुसार महागठबंधन में पहले चरण की जिन सीटों पर सहमति बन चुकी है उनके नाम पार्टी आज घोषित कर सकती है। कांग्रेस ने अब तक कुल 43 सीट पर उम्मीदवार चयनित कर लिए हैं। महागठबंधन में कांग्रेस 65 सीटों की मांग पर अड़ी है। सीटों की अदला-बदली को देखते हुए पार्टी 74 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे रही है। ऐसे कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर दावेदारों से आवेदन मंगाए थे। महागठबंधन समन्वय समिति के समन्वयक तेजस्वी यादव के साथ बातचीत में कोई फार्मूला तय नहीं होने के अगले दिन मंगलवार को...